There was a ruckus in the rally of Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav, they returned without giving speech
प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर रविवार को इंडिया एलायंस की ओर से एक विशाल चुनावी रैली आयोजित की गई थी। रैली में भाषण देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आना था। लेकिन रैली के बीच में अफरातफरी और भगदड़ मचने के कारण दोनों नेताओं को बिना भाषण दिए ही लौटना पड़ा।कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा शुरू हो गया और कई लोग मंच की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे।
- UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत
- केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे
- ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
- हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
- केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
आइये जाने क्या जाने वहाँ क्या हुआ
अखिलेश और राहुल यहां मंच पर पहुंचे कार्यकर्ता शोर मचाने लगे। रैली में भीड़ बैरिकेडिंग पार कर के मंच की तरफ बढ़ती दिखी।ये देखकर अखिलेश नाराज भी हुए।उन्होंने करीब 15 मिनट तक लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। भीड़ को बेकाबू देखकर राहुल और अखिलेश स्टेज पर मौजूद नेताओं से मिलकर वापस चले गए। उन्होंने जनसभा को संबोधित भी नहीं किया।
दरअसल, फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य मैदान में हैं। उनके प्रचार के लिए अखिलेश यादव और राहुल गाँधी पडिला पहुँचे थे। वहीं, फूलपुर से भाजपा ने प्रवीण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार INDI गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कॉन्ग्रेस एक साथ मैदान में उतरी है।
वही यह भी बताया जा रहा है भीड़ का शिकार मीडिया कर्मी भी हुए हैं।मीडिया वालों को चोट लगी है।और कैमरे को नुकसान पहुंचा है।