Chhattisgarh: 3 people from Uttar Pradesh died in Korba Disneyland fair…
छत्तीसगढ़ : कोरबा शहर के बुधवारी बाजार के समीप मैदान में डिजनी लैंड मेला संचालित हो रहा है, इस मेले में उत्तर प्रदेश एवम मध्यप्रदेश के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी स्थित डिजनीलैंड मेले की है।जहां पर शुक्रवार की रात मेला खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में खाना खाने चले गए थे। तीनों ने अंडा और चिकन बनाकर खाया था। सुबह उठने पर जानकारी मिली कि अनिल, समीर खान और सोहेल खान की तबीयत बिगड़ गई है। तीनों को अचानक पेट में दर्द उठा। साथ ही उल्टी-दस्त भी शुरू हो गई। तीनों को फौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
- UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत
- केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे
- ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
- हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
- केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सोहेल खान, 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान के रूप में हुई है तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीनों के शवों को जिला मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगी। वहीं फिलहाल जांच की जा रही है।जांच के बाद भी कुछ कहा जा सकता है।