The elephant appeared on the road, long queues of vehicles were formed, see the video…
कोरबा/छत्तीसगढ़ : शुक्रवार 7 जून को शाम करीब 4:30 बजे एनएच-130 अंबिकापुर-कटघोरा मार्ग मुख्य मार्ग पर एक गजराज के सड़क पर आ धमका।जिससे घंटों तक सड़क जाम रहा।सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई थीं।
कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कापा नवापारा गांव की है। जंगल की ओर से आए तीन हाथी सड़क पार कर रहे थे। तभी हाथियों को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी तीनों में से एक हाथी सड़क पर रुक गया और उत्पात मचाने लगा। इस दौरान बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर हाथी के पास पहुंच गया।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
इसी बीच हाथी के चिंघाड़ते ही बाइक सवार घबरा गया और बाइक से गिर गया। गुस्साए हाथी तेजी से आए, तो युवक ने भागकर अपनी जान बचाई और हाथी ने मोटरसाइकिल को क्षति ग्रस्त कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथी के उत्पात की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।