Dharamjaygarh: Absconding accused arrested in fake land registration and fraud case,
धरमजयगढ़/रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम रूवाफुल खसरा क्रमांक 69/1 एवं खसरा 76/4 की जमीन को वास्तविक जमीन स्वामी के स्थान पर अन्य महिला एवं गवाहों को प्रस्तुत कर रजिस्ट्री करने के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने फरार आरोपी संतराम अगरिया पिता स्व. मांझी राम अगरिया उम्र 37 वर्ष निवासी रूवाफुल थाना कापू को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 15 जून 2023 को निशांत कुमार ठाकुर (उम्र 43 वर्ष) निवासी ग्राम कुसालपुर, थाना पुरानी बस्ती रायपुर ने थाना धरमजयगढ़ में धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उर्वशी गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता निवासी कृष्ण कुंज सिविल लाइन रायपुर ने अपनी जमीन से संबंधित सभी प्रकार के भौतिक एवं न्यायिक कार्यों के लिए सामान्य अधिकार उसे सौंप रखा है, जब वह श्रीमती उर्वशी गुप्ता की जमीन ग्राम रूवाफुल के अभिलेख दुरुस्ती के लिए धरमजयगढ़ आया तो पता चला कि दिनांक 24.04.2023 को भूमि स्वामी उर्वशी गुप्ता की भूमि खसरा क्रमांक 69/1 रकबा 0.506 एवं खसरा 76/4 रकबा 0.344 हेक्टेयर भूमि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ में उर्वशी गुप्ता के स्थान पर उपस्थित होकर एवं फर्जी आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय कर दिया गया है। आवेदन पर अज्ञात विक्रेता एवं अन्य के विरुद्ध थाना धरमजयगढ़ में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
- UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत
- केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे
- ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
- हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
- केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
विवेचना के दौरान पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ से जानकारी प्राप्त हुई जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रोहित महंत निवासी नीचेपारा धरमजयगढ़ के कथन पर आरोपी अमित तिर्की निवासी लक्ष्मीपुर थाना धरमजयगढ़ एवं आरोपी संगीता नागवंशी निवासी ग्राम सेन्द्री बहार थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को हिरासत में लिया गया। आरोपी अमित तिर्की एवं संगीता नागवंशी ने बताया कि रोहित के निर्देश पर संगीता नागवंशी ने जमीन स्वामी उर्वशी गुप्ता के स्थान पर रजिस्ट्रार कार्यालय में खड़े होने के लिए 20 हजार रूपये एवं अमित तिर्की ने रजिस्ट्री में गवाह बनने के लिए 5 हजार रूपये लिये थे। मामले में संलिप्त आरोपी संतराम अगरिया फरार चल रहा था। उसे आज मुखबिर की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया। आरोपी संतराम ने अपने मेमोरेंडम में बताया कि उसने आरोपी रोहित दास महंत से मिलीभगत कर जमीन सुनील अग्रवाल को बेची थी। रोहित दास ने 1,12,500 रूपये दिये जो खाने-पीने में खर्च हो गये पेशी पर 7,000 रुपए जब्त किए गए। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार करने में निरीक्षक कमला पुसाम नेताम एवं उनके साथ मौजूद स्टाफ की अहम भूमिका रही।