Home Chhattisgarh Good News : सचिवों के शासकीयकरण के लिए समिति गठित, 30 दिन में देगी रिपोर्ट

Good News : सचिवों के शासकीयकरण के लिए समिति गठित, 30 दिन में देगी रिपोर्ट

by KBC World News
0 comment

Good News: Committee formed for governmentization of secretaries, will submit report in 30 days

रायपुर/छत्तीसगढ़: पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंचायत सचिव संघ के शासकीयकरण की मांग पर छत्तीसगढ़ राज्य पंचायत सचिव संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में घोषणा की थी कि इसके क्रियान्वयन के लिए समिति गठित की जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग पर विचार करने और इसके क्रियान्वयन के लिए समिति गठित की गई है।

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संचालक पंचायत संचालनालय श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव तथा वित्त नियंत्रक विकास आयुक्त कार्यालय मोहम्मद युनूस को सदस्य बनाया गया है। यह समिति 30 दिन में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

You may also like

× How can I help you?