Home National त्रिपुरा में हल्का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

त्रिपुरा में हल्का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

by KBC World News
0 comment

Mild earthquake in Tripura, no damage reported

नई दिल्ली : सोमवार रात को त्रिपुरा के कई हिस्सों में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का ‘हल्का’ भूकंप आया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी त्रिपुरा के गोमती जिले और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप रात 10.55 बजे 7 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप विज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे भूकंप संभावित क्षेत्र मानते हैं। पूर्वोत्तर के पहाड़ी राज्यों, खासकर असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार भूकंप आने से अधिकारी चिंतित हैं और उन्हें भूकंपरोधी ढांचे बनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

You may also like

× How can I help you?