AAP will fight the urban body elections with full strength: Rajendra Bahadur
कोरबा: मंगलवार को आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ उत्तर जोन प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह कोरबा प्रवास पर रहे और आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से गहन चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिक्त पदों पर जल्द से जल्द पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उत्तर जोन प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के तहत कोरबा, बाकी मोगरा, दीपका, छुरी, कटघोरा, पाली के सभी वार्डों व अध्यक्ष, महापौर के चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। कार्यकर्ता व पदाधिकारी अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
इस अवसर पर जिला सचिव शत्रुघ्न साहू, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, एसटी विंग जिला अध्यक्ष जगलाल राठिया, एससी विंग जिला अध्यक्ष भूषण कुर्रे, कार्यालय प्रभारी लंबोदर भट्ट, बूथ प्रभारी परदेसी चौहान, सुनील कुमार, ओपी तिवारी, गौतम सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।