AASTHA : Devotees of Ram of Vananchal area had darshan of Ramlala, expressed happiness.
छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र से रामलला दर्शन के लिए रामभक्तों का समूह आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम पहुंचे और रामलला का दर्शन व अयोध्या यात्रा के बाद आस्था स्पेशल ट्रेन से रामभक्तों का समूह अपने घर लौटे। रामभक्तों ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन से 18 फरवरी की शाम ट्रेन में रामलला के दर्शन के निकले थे 19 फरवरी की सुबह अयोध्या धाम पहुंचे।रामभक्तों को सरयू नदी स्नान दीप दान कर हनुमान गढ़ी,रामलला मंदिर, लता मंगेशकर चौक, कनक भवन ,सीताभबन का भ्रमण कर दर्शन किया।
टेंट सिटी में रामभक्तों के लिए ब्यवस्था
रामभक्तों और श्रद्धालुओं के पूरे इंतेजाम पूरी टेंट सिटी में की गई थीं प्रयांग नामक टेंट में वनांचल क्षेत्र केराम भक्तों को ठहराया गया था।चाय नास्ता और भोजन की पूरी ब्यवस्था की गई ,सुबह चाय नास्ता दोपहर और रात को भोजन की ब्यवस्था सबरी भंडारे में मिलता था।
- Read Also:CG : राशन कार्ड नवीनीकरण Mobile App से ऐसे करें आवेदन,पढ़े पूरी खबर
- Read Also:लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी
- Read Also:CG : बिलासपुर-उसलापुर रेल मार्ग पर बना Flyover,ट्रेनों की क्रॉसिंग की बड़ी समस्या से मिलेगा निजात
यात्रा को लेकर क्या कहते हैं रामभक्त
उमंग और उत्साह के साथ रामलला का दर्शन किया, भाव शब्दों में बयान नहीं कर सकता।
दिनेश प्रजापति,रामभक्त
पहली बार रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य मिला,भगवान राम हमारे आस्था के प्रतीक है।
हेमलाल झारिया,रामभक्त
अयोध्या धाम में रामलला का दर्शन करने गया था।आने जाने पूरी ब्यवस्था थी,मन आनन्दित है।
चन्द्रभान प्रसाद, रामभक्त
आस्था स्पेशल ट्रेन से पूरी सुरक्षा के साथ अयोध्या धाम गए थे,ट्रेन में पूरी सुविधाएं थीं किसी प्रकार का दिक्कत नही हुआ।
अक्षय राठिया,रामभक्त
अयोध्या धाम भगवान रामलला के दर्शन कर जीवन को धन्य हो गया,यात्रा मंगलमय रहा,इसके लिए रेल मंत्रालय का आभार।
गेवराज कंवर, रामभक्त