Accidents on the road will be controlled, police tied radium bands around the neck of wandering cattle,
सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा लगाम,पुलिस ने घूमंतू मवेशियों के गले में बांधी रही रेडियम पट्टी,
रायगढ़/छत्तीसगढ़: सड़क पर बैठे मवेशियों को चलते होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए लैलूंगा पुलिस ने सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी बांध रही है, ताकि पशुओं के साथ राहगीर भी सुरक्षित रहें और पशुओं के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए ।
Read also :पुलिस पर लाठी और रॉड से जानलेवा हमला,4 पुलिसकर्मी घायल, एक ICU में भर्ती
इसी कड़ी में कल दिनांक 29/08/2023 को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अमन लखीसरानी, निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना प्रभारी लैलूंगा अपने मातहत स्टाफ के साथ सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम की पट्टी लगाया गया । गौरतलब है कि सड़कों में बेसहारा मवेशियों के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लैलूगा पुलिस द्वारा रहवासियों से अपील भी किया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को खुले ना छोड़े, बांध कर रखें । मवेशियों के सड़क किनारे या बीचोबीच बैठे रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।