Home Chhattisgarh Action :अवैध रूप Mahua शराब की विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी,104 लीटर अवैध शराब जप्त

Action :अवैध रूप Mahua शराब की विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी,104 लीटर अवैध शराब जप्त

by KBC World News
0 comment

Action: Illegal form of Mahua liquor raided in various police station areas, 104 liters of illegal liquor seized.

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है। गांव में थाना प्रभारीगण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अवैध शराब की सूचनाएं देने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे कई थाना क्षेत्र से अवैध महुआ शराब बनाने की सूचनाएं पलिस टीम को प्राप्त हो रही है जिन पर कार्रवाई किया जा रहा है।इसी कड़ी में 08 जनवरी को थाना खरसिया के मदनपुर ,चौकी खरसिया के तालाब पार हमालपारा,थाना भूपदेवपुर के डोंगीतराई चौक और कुशवाबहरी बस्ती, थाना तमनार के महलोई, थाना कापू के कदमचौक , थाना घरघोड़ा के ग्राम टेरम, ग्राम रूमकेरा,थाना कोतरारोड़ के ग्राम बायंग, बाजार चौक कोतरा, थाना चक्रधरनगर के ग्राम टारपाली, मनवापाली और थाना लैलूंगा के ग्राम रूपडेगा, गुडूबहाल में संबंधित थानों की टीम और साइबर सेल की टीम ने छापेमारी किया गया।

Read Also :तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी

कई स्थानों पर अवैध महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर महुआ पास और भट्टी को नष्ट किया गया है, साथ ही महुआ शराब के साथ मिले 15 व्यक्तियों से कुल 104 लीटर देश/महुआ शराब की जप्ती की गई है।15 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, आगे भी पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रहेगा।

You may also like

× How can I help you?