Home Chhattisgarh विधानसभा चुनाव 2023 : चेकिंग में सर्वमंगला चौकी पुलिस ने बरमपुर चौक में 3 लाख 60 हजार रूपए किए जप्त

विधानसभा चुनाव 2023 : चेकिंग में सर्वमंगला चौकी पुलिस ने बरमपुर चौक में 3 लाख 60 हजार रूपए किए जप्त

by KBC World News
0 comment

Assembly Elections 2023: During checking, Sarvamangala outpost police seized Rs 3 lakh 60 thousand in Barampur Chowk.

कोरबा /छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा कृष्ण कुमार वर्मा एवं सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 15.11.2023 को पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला के टीम के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग निकला था बरमपुर चौक पर सौरभ शर्मा पिता परशुराग शर्मा उग्र 28 वर्ष साकिन कुसमुण्डा पैदल जा रहा था उसके थैला को चेक करने पर 3,60000 रुपए बरामद हुआ, जिसका कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से संदिग्ध होने से जप्तकर धारा 102 जाफौ की कार्रवाई की गई।

 

 

कार्रवाई में कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, आरक्षक दुर्गेश डडसेना की सराहनीय भूमिका रहा।

You may also like

× How can I help you?