180
BIG BREAKING: Two youths who went to see Gaura Mahotsav died in a road accident, the condition of one is critical.
रायगढ़/कोरबा (छत्तीसगढ़) : रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के हाटी -जोगड़ा मार्ग दो मोटरसाइकिल के मध्य जोरदार टक्कर हुई है जिसमे 2 नवयुवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है एक कि हालत नाजुक बनी हुई है जिसे अस्पताल ईलाज के लिए भेज दिया गया है।
- Read Also:CG : राशन कार्ड नवीनीकरण Mobile App से ऐसे करें आवेदन,पढ़े पूरी खबर
- Read Also:लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी
- Read Also:CG : बिलासपुर-उसलापुर रेल मार्ग पर बना Flyover,ट्रेनों की क्रॉसिंग की बड़ी समस्या से मिलेगा निजात
बताया जा रहा है कि घटना लगभग 9:30 बजे और 10 बजे रात की मध्य हुई है। एक युवक कि पहचान खगेश राठिया ग्राम तौलीपाली, थाना करतला,जिला-कोरबा निवासी है।दूसरा युवक ग्राम जिल्गा,थाना -श्यांग,जिला कोरबा है।यह भी जानकारी मिल रही है जोगड़ा नामक गांव में गौरा महोत्सव का रात्रिकालीन कार्यक्रम चल रहा है।दोनों युवक गौरा महोत्सव देखने आए थे।