Home Chhattisgarh KORBA : फुलसरी नवीन High School भवन का हुआ उद्घाटन, अब नही होगी परेशानी

KORBA : फुलसरी नवीन High School भवन का हुआ उद्घाटन, अब नही होगी परेशानी

by KBC World News
0 comment

KORBA: Phulsari New High School building inaugurated, now there will be no problem

अमीन खान की रिपोर्ट

कोरबा. कुदमुरा वनांचल क्षेत्र के फुलसरी में नवीन हाईस्कूल भवन का उदघाटन आज शनिवार को सरपंच ओमप्रकाश कंवर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सरपंच श्री कंवर ने कहा कि नवीन भवन मिलने से स्कूल संस्था को परेशानी नही उठानी पड़ेगी,बीते वर्षो में बरसात के दिनों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बैठाने के लिए पर्याप्त जगह नही था अब नवीन भवन बन जाने से कोई परेशानी नही होगी। यह नवीन भवन सर्वसुविधायुक्त भवन है।

वही संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया छात्र छात्राओं द्वारा सुवा नृत्य एवं विभिन्न सास्कृतिक में भाग लिया और सबका मन मोहा।इस मौके पर प्राचार्य अणिमा प्रसाद, सांसद प्रत निधी मोहम्मद अजीज खान,जीवन लाल कंवर,चनेशराम राठिया,अमीन खान सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

You may also like

× How can I help you?