Home Bilaspur Bilaspur : नाबालिग से संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur : नाबालिग से संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

Bilaspur: Accused who had relations with minor arrested

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ : प्रार्थी ने 2021 में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी अपने कमरे में नहीं है। एक आरोपी ने उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना पुलिस आरोपी और नाबालिग की पतासाजी में जुट गई थी। इसी दौरान संबंधित थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी प्रार्थी की बेटी को अपने गांव लेकर आया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपहृता को बरामद किया। अपहृत बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। अपने कथन में नाबालिग ने आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर बहला -फुसला कर भगा ले जाना बताया। साथ ही लगातार शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। वर्तमान में नाबालिग एक 1 साल की बच्ची की मां है। नाबालिग पीड़िता के कथन के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 376 भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

You may also like

× How can I help you?