Home Chhattisgarh भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय कर रही शहर में जनसम्पर्क,आमजनों का मिल रहा आर्शीवाद

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय कर रही शहर में जनसम्पर्क,आमजनों का मिल रहा आर्शीवाद

by KBC World News
0 comment

BJP candidate Saroj Pandey is doing public relations in the city, getting blessings from common people

छत्तीसगढ़/ कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉ सुश्री सरोज पांडेय निहारिका और मुख्य मार्ग कोरबा में जनसंपर्क किया। इस दौरान सड़क किनारे ठेला-गुमटी वालों से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों और शो रूम सहित क्षेत्र के आम नागरिकों से मुलाकात और उनका हालचाल जानी,और भाजपा  के पक्ष में  आशीर्वाद माँगी।उन्होंने घंटाघर के पास ठेला-गुमटी वालों से भी सह्दयता पूर्वक मिली और युवतियों से हाथ मिलाकर वार्तालाप की ।उन्होंने कहा की हम सबका साथ सबका विकास के साथ आगे चल रहे है।सभी का विकास हमारा लक्ष्य है और देश को और आगे बढ़ाना है। जब सरोज पांडेय युवतियों से, ठेला-गुमटी चलाने वाली महिलाओं से मिलीं और समर्थन मांगी।सरोज पांडेय के साथ केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन भी लोगों से कमल खिलाने की अपील की,।

You Might Be Interested In

इस जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, निगम में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, रामनारायण सोनी, नरेंद्र पाटनवार सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?