Jyotsna Mahant said – raised the problems of the area residents in the Parliament, the BJP government sitting at the center for 10 years is not paying any attention.
छत्तीसगढ़ /कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत 23 मार्च शनिवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के दौरे पर रहीं। उन्होंने विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनका हाल जाना व समस्याओं को भी समझा। बूथ स्तर की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ज्योत्सना महंत ने कहा कांग्रेस ने हमेशा से ही विकास की बात कही है। उन्होंने कहा कि कटघोरा विधानसभा का अधिकांश क्षेत्र एसईसीएल की कुसमुंडा, दीपका, गेवरा जैसी बड़ी कोयला खदानों से प्रभावित है। केन्द्र सरकार के अधीन संचालित इन खदानों के अधिकारियों के द्वारा प्रभावित भू-विस्थापितों की नौकरी, बसाहट, मुआवजा से लेकर मूलभूत समस्याओं का निराकरण सही तरीके से नहीं करने की शिकायतें मेरे पास आती रही हैं। सांसद होने के नाते मैने कोयला क्षेत्र के लोगों की बातों को, उनकी समस्याओं को, उनके विकास के लिये जरूरी कार्यों के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की बेहतरी के लिए हमेशा संसद में आवाज उठाया है। कोयला मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक यहां के लोगों की बातों को प्रमुखता से रखा लेकिन 10 साल से केंद्र में बैठी मोदी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सांसद ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भू-विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराया जाएगा।
You Might Be Interested In
- जय बूढ़ादेव – जय जोहार कार्यक्रम : हजारों लोगों ने थामा भाजपा दामन,लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने दिलाई सदस्यता
- लोकसभा चुनाव 2024 : Congress ने की पहली सूची जारी,इनको बनाया गया उम्मीदवार
- KORBA : लोकसभा कोर कमेटी एवं प्रबंधन समिति की हुई बैठक,मैं मोदी का परिवार हूं, इस बार 400 पार’ का नारा पर दिया ज़ोर
- कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा Lok Sabha चुनाव कार्यशाला बैठक संपन्न
- Read Also :KORBA : होली पर कुछ बड़ा करने वाले थे आरोपी, हथियार सहित गिरफ्तार
- Read Also :NEET पीजी 2024 एग्जाम की तारीख घोषित
- Read Also :प्रेसवार्ता : कोरबा संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी गांव व शहरी क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे-ज्योत्सना महंत
सांसद ने पाली पड़निया जोन के ग्राम पाली, पड़निया, सोनपुरी, खैरभवना, कनबेरी, जपेली व भलपहरी, खोडरी बूथ के ग्राम खोडरी, रिसदी, चुरैल, अमगांव, बाता, नवागांव, बिरदा बूथ के रंगबेल, सराईसिंगार, चैनपुर, बिरदा, अखरापाली बूथ के ग्राम गंगदेई, अखरापाली, भाठीकुड़ा, भर्राकुड़ा व कटसिरा में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान सांसद के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, प्रभा तंवर, कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष गोरेलाल यादव, छत्तर सिंह कंवर, रूपा कंवर, दुबराज सिंह, कृपाल सिंह, परमेश्वर, महिपाल, आनंद यादव, राजकुमार, फूलसिंह, रामकुमार, दरश राम, जीरा बाई, बसंती कंवर, संतोषी महंत, मधु सोनी, बाबू सिंह, प्रताप सिंह, अजय, दुलार साय, नकुल सिंह, इंद्रपाल सिंह, विजय, कमल सिंह, घुरबीन, आनंद सिंह, नारायण सिंह, बंधन कुंवर, गंगा बाई, अमरीका कंवर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।