44
open challenge to the chief minister छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनावी साल में अब पर्व और त्योहारों पर भी सियासत शुरू हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गेंड़ी दौड़ का ओपन चैलेंज दिया था।इस चैलेंज पर सांसद विजय बघेल ने करारा जवाब देकर ओपन चैलेंज दिया है
और ट्वीट कर लिखा है गेड़ी दौड़ पाटन ले जयस्तंभ तक…कब, कतका बजे आयबर हे बता CM भूपेश बघेल जी। जवाब के इंतजार रिही।