CG: Congress’ assembly wise resolution camp organized on 29th September.
छत्तीसगढ़ :प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के आह्वान पर कल कोरबा (Korba) में 29 सितम्बर को विधानसभावार(Assembly wise) संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंधिया के पीछे मैदान में प्रातः 11 बजे से तथा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन दीपका में दोपहर 01 बजे से संकल्प शिविर का आयोजन किया गया वहीं शहर जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने बताया कि कोरबा विधानसभा के इंदिरा स्टेडियम परिसर में स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम टी. पी. नगर कोरबा में दोपहर 01 बजे से संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला अध्यक्षों ने बताया कि इन तीनों स्थानों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत समय पर शिविर स्थल पर विशेष रूप से उपस्थित होंगे। इन्होने बताया कि शिविर में 04 विषयों पर चर्चा होगी। जिसमें पहला मतदान केन्द्र प्रबंधन, दूसरा कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां व कांग्रेस की नीतियां, तीसरा प्रदेश भाजपा की भ्रष्ट एवं जनविरोधी नीतियां और चौथा केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार एवं जनविरोधी नीतियां पर चर्चा होगी।
इन्होने जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, इंटक, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सभी प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी, जोन, वार्ड, बुथ कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है