Home Chhattisgarh Chattisgarh Assembly Election 2023:बीजेपी का घोषणा पत्र जारी,21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर खरीदी,18 लाख आवास जैसे बड़े ऐलान घोषणापत्र में शामिल…





Chattisgarh Assembly Election 2023:बीजेपी का घोषणा पत्र जारी,21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर खरीदी,18 लाख आवास जैसे बड़े ऐलान घोषणापत्र में शामिल…





by KBC World News
0 comment

Chattisgarh Assembly Election 2023: BJP manifesto released, paddy purchased at the price of Rs 3100 at 21 quintals per acre, big announcements like construction of 18 lakh houses included in the manifesto…

रायपुर/छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर में इस घोषणपत्र को जारी किया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’ रखा है।केंन्द्रीय गृहमंत्री शाह छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जम निशाना साधते हुए कहा पिछले 5 वर्ष में यहां 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, 540 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, 600 करोड़ का PDS घोटाला और 1,300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ।मैंने गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी अपने जीवन में नहीं देखा।भाजपा का रिकॉर्ड है कि हमारा चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा मात्र नहीं बल्कि हमारे लिए ये संकल्प पत्र होता है।हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” तैयार किया है।इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर हम खरीदेंगे।

घोषणा पत्र की मुख्य बिन्दु

  • किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर एकमुश्त भुगतान 
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए की वित्तीय सहायता
  • 18 लाख पीएम आवास योजना का पक्का मकान
  • गैस कनेक्शन दिया 500 रुपए में दिया जाएगा
  • तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी 
  • अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस
  • प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण
  • आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा
  • 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे,सस्ते दवाई मिलेगी
  • छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना 
  • पीएससी में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोएं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
  • दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा. रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा।
  • कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगी
  • एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?