Clean India is the collective responsibility of all the countrymen, Prime Minister appealed to donate one hour of labor.
समूचे देश में लोग आज सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि इस अभियान में हिस्सा लेकर एक घंटे श्रमदान करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि स्वच्छ भारत देश के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि- “स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं।”
समूचे देश में लोग आज सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि इस अभियान में हिस्सा लेकर एक घंटे श्रमदान करें। प्रधानमंत्री इस अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दे चुके हैं। यह पहल स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी है।