Commendable work; Fruits were distributed in Prashanti Old Age Home on the foundation day of Chhattisgarh Express, people called this work commendable.
छत्तीसगढ़/कोरबा : कोरबा जिले के प्रशांति वृद्ध आश्रम में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समाचार पत्र के परिवार द्वारा पहुंचकर वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों में फल का वितरण किया गया, दरअसल अवसर था दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समाचार पत्र के आठवीं स्थापना दिवस का, आपको बता दें जांजगीर चांपा एवं राजधानी रायपुर से एक साथ प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र 1 सितंबर को अपना आठवां स्थापना दिवस मना रहा है, स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की टीम में प्रशांति वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया एवं स्थापना दिवस की खुशियां उनके साथ साझा की। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से पार्षद श्रीमती भानुमति जायसवाल मौजूद रही जिनको हाथों से सभी वृद्ध जनों को फलों के पैकेट वितरित किया गया।
Read also :IMD : छत्तीसगढ़ में तेज आंधी वज्रपात और मुशलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी…
नहीं-नई सूचनाएं प्रदान करता है अखबार
कार्यक्रम में पहुंची पार्षद श्रीमती भानुमति जायसवाल ने कहा की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अखबार के द्वारा नई-नई सूचनाओं प्रतिदिन सुबह-सुबह हमारे घर के दरवाजे पर पहुंचती है अखबार के माध्यम से वर्तमान घटनाओं के साथ-साथ राजनीतिक सामाजिक खेल मनोरंजन आदि से जुड़ी खबरें हमें रोज देखने को मिलता है आज अखबार की स्थापना दिवस पर हम ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
जनता और शासन प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है अखबार
व्यवसायी यूसुफ मेमन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अखबार आम जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है, एक तरह से देखा जाए तो आम जनता और शासन प्रशासन के बीच अखबार सेतु की तरह कार्य करता है। हमने कई बार देखा है कि लोगों की समस्याओं का हल अखबारों के माध्यम से होता है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्रीमती भानुमति जायसवाल,छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार से कोरबा ब्यूरो भरत यादव, पत्रकार आदित्य नारायण गोपाल, पत्रकार विवेक कौशल, पत्रकार तुलसी कुमार झारिया, सरिता यादव, यूसुफ मेमन, घांसी केवट, सुरेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, ओंकार प्रसाद, लाल बहादुर सहित वृद्ध आश्रम के संचालक वीरू यादव मौजूद रहे।