Home Chhattisgarh कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने दाख़िल किया नामांकन, ये दिग्गज रहे उपस्थित

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने दाख़िल किया नामांकन, ये दिग्गज रहे उपस्थित

by KBC World News
0 comment

Congress candidate Jyotsna Mahant filed her nomination, these bigwigs were present

छत्तीसगढ़: कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मंगलवार को शुभ मुहुर्त में अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपस्थित रहे। ज्योत्सना महंत के नामांकन अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एयर आडिटोरियम में आमसभा आयोजित की गई जिसमें कोरबा के अलावा रामपुर, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, भरतपुर सोनहत, मनेन्द्रगढ़ व बैकुंठपुर-कोरिया विधानसभा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, पूर्व मंंत्री, पूर्व विधायक, जनपद, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आठों विधानसभा से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, सेवा दल महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व कांग्रेस के श्रमिक संगठनों से जुड़े कोने-कोने से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।


नामांकन सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के मात्र 2 सांसद भाजपा के 9 सांसदों पर भारी थे। पूरे 5 साल छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाते हुए हम अधिकारों के लिए लगातार लड़ते रहे। वे पूछते हैं कि 5 साल तक मैंने क्या कि तो वे जनता को बताएं कि 10 साल तक उन्होंने क्या किया। डबल इंजन की सरकार और भाजपा के 10 सांसद भी मिलकर ट्रेन नहीं चला पा रहे हैं, विकास तो दूर की बात। दरअसल उनके पास कांग्रेस-गांधी परिवार को बुरा कहने व नीचा दिखाने का एकमात्र मुद्दा है। वे सिर्फ मोदी की गारंटी लेते हैं लेकिन हम पूरे कांग्रेस की गारंटी लेकर देश में सरकार बनाने के लिए जनता के बीच आए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि न्याय पत्र की गारंटी कांग्रेसियों को घर-घर पहुंचाना है। डॉ. शिव डहरिया, मोहन मरकाम, अर्चना पोर्ते ने भी अपनी बात रखी।

दुर्ग में दाल नहीं गली तो कोरबा आई सरोज पाण्डेय : भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकियां लेते हुए कहा कि दुर्ग में सरोज पाण्डेय की दाल नहीं गली तो वे कोरबा आ गई हंै। श्री बघेल ने कहा कि मात्र 4 माह की विष्णुदेव सरकार में बिजली सांय-सांय कट रही है। गरीबों का चावल, आदिवासियों का चना, गुड़, शक्कर, नमक सांय-सांय बंद हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले ठगने का काम करते हैं, पहले रमन सिंह ने ठगा और अब साय की सरकार। कटाक्ष किया कि विष्णुदेव को भोग लगाए बिना राइस मिलरों का डीओ नहीं कटता। चावल वाले भोग लगा रहे और दारू वाले तर्पणी कर रहे हैं।

थप्पड़ कांड की गूंज कोरबा पहुंची


पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि संसद में कांग्रेस के 2 विधायकों ने 5 साल तक भाजपा के सांसदों व मोदी की नाक में दम कर रखा था और मुखरता से कोरबा लोकसभा की आवाज ज्योत्सना महंत उठाती रही। उन्होंने कहा कि जिन्हें दुर्ग की जनता ने नकार दिया, मतदाताओं ने नहीं अपनाया, उनको कोरबा में भेज दिया गया। दुर्ग लोकसभा में इनका थप्पड़ कांड भले लोग भूल गए हों लेकिन साहू समाज के एक व्यक्ति को थप्पड़ पर दुर्ग की जनता ने इन्हें कुर्सी से ही हटा दिया। एक तरफ थप्पड़ मारने वाली तो दूसरी तरफ जनता की बात करने वाली आपके सामने है। श्री बैज ने कहा कि भाजपा 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी और छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से अधिक सीटें जीतेंगे।

यादव समाज को गुण्डा कहते हैं बीजेपी वाले

विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि बीजेपी वाले यादव समाज का विरोध करते हैं, गुण्डा कह रहे हैं। विधानसभा चुनाव में मात्र एक टिकट बीजेपी ने दिया जबकि कांग्रेस ने तीन लोगों को टिकट दी। लोकसभा में पूरे छत्तीसगढ़ से एक भी यादव समाज को टिकट नहीं दी गई जबकि कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी यादव समाज के दिए हैं। कांग्रेस सभी जाति, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी रही है और इसे मजबूत करना है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार, प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायकगण डॉ. शिव डहरिया, दिलीप लहरिया, शेषराज हरबंश, रामकुमार यादव, बालेश्वर साहू, राघवेन्द्र सिंह, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, पुरूषोत्तम कंवर, मोहितराम केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस सचिव बीएन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान, एसईसीएल इंटक के केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, जीपीएम कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, डमरू रेड्डी, नाजिर अजहर, डॉ. शेख इश्तियाक, तनवीर अहमद, श्यामनारायण सोनी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, शहर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर, प्रदेश युकां महासचिव सज्जाद आलम, अंकित तिवारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह, कुसुम द्विवेदी, उषा तिवारी, ठाकुर गुलजार सिंह, प्रभा तंवर, कोरबा ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर, कटघोरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरेलाल यादव, दुष्यंत शर्मा, राजीवलखन पाल, युकां महासचिव मधसुदन यादव, दिलीप कुमार, विशाल शुक्ला, नारायण लाल कुर्रे, रवि खूंटे, यूआर महिलांगे आदि उपस्थित रहे।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?