Home State कोर्ट ने रामपुर एसपी को जया प्रदा को Arrest कर कोर्ट में पेश करने का आदेश,जाने क्या है मामला!

कोर्ट ने रामपुर एसपी को जया प्रदा को Arrest कर कोर्ट में पेश करने का आदेश,जाने क्या है मामला!

by KBC World News
0 comment

Court orders Rampur SP to arrest Jaya Prada and present her in court, know what is the matter!

उत्तरप्रदेश : रामपुर की एमपी/एमएलए अदालत ने पुलिस अधीक्षक को अभिनेता से नेता बनीं जया प्रदा को गिरफ्तार कर 27 फरवरी को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है।

पुलिस अधीक्षक को विशेष टीम गठित कर पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व सांसद सातवीं बार उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सुनवाई के लिए सोमवार को अदालत नहीं पहुंचीं।आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में पूर्व सांसद जया प्रदा ‘फरार’ हैं।आईएएनएस

You may also like

× How can I help you?