Home Breaking News रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नए चेहरे की मांग,लामबंद हुए युवा,सौंपा ज्ञापन…

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नए चेहरे की मांग,लामबंद हुए युवा,सौंपा ज्ञापन…

by KBC World News
0 comment

Demand for new face in Rampur assembly constituency, youth mobilized, submitted memorandum…

छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा में नए चेहरे को टिकट देने की मांग उठ रही है,पुराने चेहरे को लेकर टिकट देने का विरोध तेज हो गया है।क्षेत्र में भाजपा और भाजयुमो के युवा लामबंद हो गए है।जगह जगह सभाओं का बैठक कर विरोध जता रहे है।सभी युवा वर्ग ने जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है और नए चेहरे की मांग की है।


Read also :CG NEWS : ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, PSC भर्ती में सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जल्द ही आलाकमान उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।ऐसे में यदि पार्टी पुराने चेहरे को ही उम्मीदवार बनाती है तो इस बार भी पार्टी का जितना मुश्किल होगा।

बीजेपी और कांग्रेस हाईकमान से राठिया समाज ने लगातार टिकट की मांग कर रहे हैं कि हमारे समाज के उम्मीदवारों को भी एक मौका दिया जावें और मैदान पर उतारे जाएं।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र बाहुल्य राठिया समाज के लोग निवासरत है यहां पर 70 से 75 हजार राठिया समाज के मतदाता हैं।इनकी वोटर फीसदी 42 % लगभग है।जो चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं।

You may also like

× How can I help you?