SSP Sadanand Kumar honored the members of the team that solved the Axis Bank robbery.
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ : पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सदानंद कुमार द्वारा एक्सिस बैंक (Axis Bank) रायगढ़ की डकैती (Robbery) को सुलझाने वाली पूरी टीम के सदस्यों को “प्रशंसा पत्र” देकर सम्मानित किया गया और उन्हें पुलिस(Police) की छवि समाज में अच्छी बनाए रखने में अपना विशेष योगदान देने प्रेरित गया । उन्हें डकैती के मामले में अधिकारियों की लीडरशीप, उनका मार्गदर्शन एवं टीमवर्क से किये गये कार्य पर रायगढ़ पुलिस को अभूतपूर्व सफलता बताया।
Read also : छत्तीसगढ़ राज्य के Korba जिले में किंग कोबरा के संरक्षण हेतु state government द्वारा बड़ी पहल…
शहर से लगे ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में दिनांक 19 सितम्बर को हथियारबंध डकैतों की गई डकैती को रायगढ़ पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए पांच डकैतों को पूरी मशरूका 5 करोड़ 62 लाख के कैश व जेवरातों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
Read also : SC ने बिहार सरकार को जाति सर्वेक्षण के और आंकड़े प्रकाशित करने से रोकने से इनकार कर दिया
पुलिस की सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक समेत वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से शुभकामनाएं बधाई प्राप्त हुआ है । इसी क्रम में जिला पुलिस के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा डकैती की घटना सुलझाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना विशेष योगदान देने वाले प्रत्येक अधिकारी व जवान को “प्रशंसा पत्र” देकर उनका पीठ थपथपाएं और आगे भी ऐसे मामलों में टीमवर्क के साथ कार्य करने प्रेरित किया गया ।