District level seminar organized under malnutrition free campaign
कोरबा/छत्तीसगढ़- टॉप इन टाउन हॉटल में ग्राम मित्र संस्था द्वारा क्राई के सहयोग से कुपोषण मुक्त अभियान के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी शासकीय कर्मचारी, गैर शासकीय कर्मचारी अतिथियों का ग्राम मित्र संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया।उसके पश्चात् संस्था प्रमुख मुनीव शुक्ला के द्वारा संस्था का परिचय कराते हुए एनीमिया और कुपोषण के बारे में परिचर्चा करते हुए बताए कि संस्था और महिला बाल विकास साथ में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एनीमिया में कमी लाने और कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जागरूकता किया जा रहा है। और समुदाय को हिमोग्लोबिन जांच कराने और संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। आज संस्था की पहल से गांव में 11 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमे 10से 18 वर्ष के लगभग 213 किशोरियों का हिमोग्लोबिन जांच करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग उप स्वास्थ्य केंद्र नॉनबिर्रा से सीएचओ मयंक के द्वारा भी उपस्थित्त सभी प्रतिभागियो को संतुलित आहार के बारे मे बताएं कि कुपोषण मुक्त करने के लिए संतुलित आहार लेने की बहुत ही आवश्यक है।जिसमे वसा, करबोहाईड्रेड,विटामिन,प्रोटीन,पानी, सही मात्रा में लेना चाहिए। महिला बाल विकास विभाग से उषा सिंह चौहान के द्वारा भी बताए की शासन के द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान के तहत आगनवाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार, पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे सभी किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिला, शिशुवती, महिलाओं साथ में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को केंद्र में वजन कराया जा रहा है और जो कुपोषण है उन्हे एनआरसी भेज रहे है। तिरंगा भोजन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नियमित रूप से हर माह वजन कराया जा रहा। जिला स्तर मितानिन ट्रेनर श्रीमती नर्मदा मैत्री के द्वारा भी एनीमिया क्यों होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिए। अंत में जिला स्तरीय संगोष्ठी में आये हुए सभी प्रतिभागियो का ग्राम मित्र संस्था के कार्यकर्ता त्रिलोकी चौहान के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जिला स्तरीय संगोष्ठी में ग्राम मित्र संस्था के प्रमुख मुनीव शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग से,सीएचओ मयंक कुमार, रश्मि तिर्की,महिला एवं बाल विकास विभाग से उषा सिंह,बाल संरक्षण समिति सदस्या संतोष देवांगन,गांव के महिला संगठन, मितानीन, किशोरी बालिका,एवं सामाजिक कार्यकर्ता, क्राई मुम्बई से शैलेन्द्र आनंद विशेष उपस्थित थे ।