Election code of conduct abolished in five states including Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, सहित पांच राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सोमवार की शाम से चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गई है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है, जिसमें कहा है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सभी राज्यों में लगे आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटा दी गई।
भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम से आदर्श आचार सहिंता समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। 9 अक्टूबर से इन चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू थी।जिसे निर्वाचन आयोग ने समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।