[ad_1]
रिपोर्ट: लखेश्वर यादव
जांजगीर चांपा: सक्ती जिले में 9 नवंबर 2022 को आयकर विभाग ने दर्जनों व्यापारी और कांग्रेसी नेता के घर में छापे मारे थे. इसमें अब बड़े पैमाने पर सोने चांदी के ज्वेलर्स, कैश, करोड़ों रुपये के अवैध सट्टे और जुए से जुड़े अपराधी कृत्य की जानकारी आयकर विभाग को मिली है. सभी लोगों के बयान दर्ज करने के बाद आयकर विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट बनाई है, जिसमें सभी को दोषी पाया गया है. संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में इनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लिखा गया है.
सिल्वर एक्सचेंज नाम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का कारोबार संचालित करने और अन्य आपराधिक कृत्य के संबंध में एफआईआर करने के लिए आयकर विभाग द्वारा थाना प्रभारी और सक्ती पुलिस अधीक्षक को पत्र से जानकारी भेजी है. इस संबंध में आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की जांच टीम ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किए जाने का प्रतिवेदन प्रेषित किया है. इस मामले से संबंधित दस्तावेज और आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों के बयान संलग्न है.
मामला सट्टे से जुड़ा
विदित हो कि कुछ माह पूर्व सट्टे के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा था. तब से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि आखिरकार मामला कहां तक गया और आयकर विभाग ने क्या कार्रवाई की है, इन लोगों के पास से सट्टे से जुड़े कई दस्तावेजों बरामद हुए थे, जिसे टीम ने जब्त किया था.
इन लोगों के खिलाफ होगी एफआईआर
1. अरुण अग्रवाल आयु 58 वर्ष, पिता स्व. सत्यनारायण अग्रवाल, निवासी अनुराग पैलेस के सामने, हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती छत्तीसगढ़
2. श्याम सुंदर अग्रवाल आयु 56 वर्ष, पिता स्व. रामेश्वर दास अग्रवाल, निवासी 151, गेवाडिन कॉलोनी, सक्ती, छत्तीसगढ़
3. मनीष दौलतानी आयु 30 वर्ष, पिता अनिल दौलतानी निवासी अनुराग पैलेस के – सामने, हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती, छत्तीसगढ़, स्थायी निवास 10/21. अकबर बिल्डर्स बैरमजी टॉउन, नागपुर
4. पवन कुमार जैन आयु 31 वर्ष पिता केशरीचंद निवासी अनुराग पैलेस के सामने, हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती, छत्तीसगढ़, स्थायी निवास गजसिंहपुर, तहसील पदमपुर, जिला श्रीगंगानगर, राजस्थान
5. मनोज कुमार बजाज आयु 42 वर्ष पिता खुसलदास बजाज, निवासी अनुराग पैलेस के सामने हेमा रोड, वार्ड क्रमांक 9 सक्ती, जिला सक्ती, छत्तीसगढ़, स्थायी निवास एस-1. वेलकम एनक्लेव, नयापुरा, लाल घाटी, भोपाल
6. राहुल अग्रवाल, उम्र 34 वर्ष पिता स्व. संतोष कुमार अग्रवाल, निवासी क्रमांक 16 ऑफिसर्स कॉलोनी, पुरानी स्टेट बैंक के पीछे सक्ती छत्तीसगढ़.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Chhattisgarh police, FIR, Income tax raid
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 23:05 IST
[ad_2]
Source link