Home Chhattisgarh निम्न क्वालिटी की समाग्री से हो रहा स्वास्थ्य विभाग के भवन का निर्माण

निम्न क्वालिटी की समाग्री से हो रहा स्वास्थ्य विभाग के भवन का निर्माण

by KBC World News
0 comment

Health department building should be constructed with low quality material.

कुदमुरा/कोरबा : कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र कुदमुरा में स्वास्थ्य विभाग की नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जा रहा है।भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा निर्माण में निम्न क्वालिटी के सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।निर्माण कार्य भर्राशाही से चल रहा है।ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है।

सीमेंट,ईंट निम्न क्वालिटी का

कुदमुरा में एक छोटे भवन व जर्जर भवन होने स्वास्थ्य कार्य में परेशानियां उठानी पड़ती थी जिस पर शासन ने नवीन स्वास्थ्य भवन बनाने की स्वीकृति दी। इसके बाद यहां निर्माण कार्य काम शुरू किया गया। लेकिन भवन निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

भवन में जो ईंट लगाई जा रही हैं, वे बेहद घटिया स्तर कीं हैं। इसके साथ ही सीमेंट व अन्य सामग्री भी घटिया स्तर की ही इस्तेमाल की जा रही है।

You may also like

× How can I help you?