Home Chhattisgarh कोरबा की जनता ने ऐसा सांसद देखा, जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर भी नहीं देखा- सरोज पांडे

कोरबा की जनता ने ऐसा सांसद देखा, जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर भी नहीं देखा- सरोज पांडे

by KBC World News
0 comment

The people of Korba saw an MP who never looked back towards the area after winning the elections – Saroj Pandey.

छत्तीसगढ़ : कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे लगातार जनसम्पर्क कर रही हैं।जहां भी पहुँच रही है उनका जनाधार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार 14 मार्च कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया जिला भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में आयोजित नगर मंडल की बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडे ने 21 बूथ और 6 शक्ति केंद्र की बैठक ली। बैठक में डॉ. सरोज पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर भेजा है, लेकिन इस चुनाव में लोकसभा क्षेत्र का हर कार्यकर्ता अपने आप में प्रत्याशी बनकर काम कर रहा है।

मैं जहां भी जा रहा हूं, कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि लोकसभा में कमल जरूर खिलेगा। सुश्री पांडे ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने ऐसा सांसद देखा है, जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर भी नहीं देखा। आज जब हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो लोग खुद कह रहे हैं कि कांग्रेस सांसद अपने कार्यकाल में गायब हैं, उन्होंने विकास कार्य करना तो दूर क्षेत्र की जनता का सुख-दुख तक नहीं बांटी, केंद्र सरकार राष्ट्रहित में फैसले का सदन विरोध करते रहे।सुश्री पांडे ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि मैं यहां की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और इस क्षेत्र का विकास करूंगी उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि आने वाले कार्यकाल में आपका सांसद आपके लोकसभा क्षेत्र में रहकर आपकी समस्याओं को सुनूँगी और सिर्फ विकास के लिए काम करुँगी और आपके सुख-दुख में हमेशा मौजूद रहेगी।

बैठक में मुख्य रूप से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,शैलेश शिवहरे, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू,मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू,जिला संवाद प्रमुख विमल कांत गुप्ता,कार्यालय प्रभारी भानू पाल,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े,बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े,जनपद सदस्य सौभाग्यवती सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may also like

× How can I help you?