Home Chhattisgarh कुदमुरा जंगल मे हाथियों का झुंड, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

कुदमुरा जंगल मे हाथियों का झुंड, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

by KBC World News
0 comment

Herd of elephants in Kudmura forest, forest department issued alert

छत्तीसगढ़ : कोरबा वनमंडल के कुदमुरा जंगल में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।जिसकी वीडियो एवम फोटो वन विभाग की ओर से जारी किया गया है।वन विभाग ने हाथियों के झुंड को लेकर आस पास के सभी गांव को अलर्ट किया है,सुबह शाम हूटर बजाकर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। विभाग ने लोगों को जंगल की तरफ जाने से मना किया है।वही वनकर्मियों द्वारा हाथियों के प्रत्येक मूवमेंट पर निगरानी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कुदमुरा वन परिक्षेत्र के कुदमुरा जंगल में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।जिसे वन विभाग की टीम ने कक्ष क्रमांक पी 1140 में विचरण करने की जानकारी दी जा रही है हाथियों का झुंड तौलीपाली, बैगामार,धोबनीमार कल्गामार ,तराईमार और चचिया के जंगल के जंगलों की ओर रुख कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है लगभग 30 हाथियों का झुंड धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज से कुदमुरा रेंज की जंगल मे पहुंची है बीते रात कलगामार में विचरण कर रहे थे।और फसल को नुकसान किया है।

सुबह -शाम हूटर बजने से ग्रामीणो में दहशत

तौलीपाली, कुदमुरा,धोबनीमार में सुबह-शाम हूटर बजाकर विभाग ग्रामीणों को अलर्ट कर रही है,इन गॉंव में अभी महुआ चुनने का सीजन है ,लोग सुबह से ही महुआ चुनने के लिए जंगल की ओर निकल पड़ते है।जब लोगों को हूटर की आवाज सुनाई पड़ती है तो महुआ को छोड़कर घर आ जाते है इससे उनकी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ।

You may also like

× How can I help you?