Home State डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी बस ,4 की मौत 25 से अधिक घायल

डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी बस ,4 की मौत 25 से अधिक घायल

by KBC World News
0 comment

A bus full of passengers collided with a divider, 4 died and more than 25 were injured

उत्तर प्रदेश : गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए।घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंगलवार तड़के आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण यह घटना घटी है।इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए है वही ट्रक का भी नुकसान हुआ है।

इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई व 25 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में तकरीबन 40 यात्री थे। घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है और मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

You may also like

× How can I help you?