Home Chhattisgarh धरमजयगढ़ विधानसभा के सैकड़ो युवाओ ने थामा कांग्रेस का दामन…

धरमजयगढ़ विधानसभा के सैकड़ो युवाओ ने थामा कांग्रेस का दामन…

by KBC World News
0 comment

Hundreds of youth of Dharamjaygarh Assembly joined Congress…

धरमजयगढ़/रायगढ़(छत्तीसगढ़) :विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही धरमजयगढ़ क्षेत्र दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।


कांग्रेस के युवा नेता रजनीकांत के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ ने विधायक लालजीत राठिया के समक्ष कांग्रेस की रीति और नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा और गांधीवादी विचारो वाली पार्टी के साथ विकास को गति देने का संकल्प लिया।

कांग्रेस में युवाओं काशामिल होना पार्टी के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।देखा जाये तो युवा वर्ग के वोटर ज्यादा है।वे असर डाल सकते हैं।

You may also like

× How can I help you?