75
Negligence in Kharsia-Pathalgaon road construction, PWD officials suspended
रायगढ़/छत्तीसगढ़ : खरसिया से पत्थलगांव तक सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर शासन ने कार्रवाई करते हुए पीडब्लयूडी के ईई और एसडीओ को निलंबित किया है। विदित हो कि खरसिया से पत्थलगांव व रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग के निर्माण को लेकर प्रभावित क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था और कई बार निर्माण में विलंब की बात सामने आ चुकी है।
सीएम कार्यक्रम के दौरान भी ग्रामीणों ने शिकायत किया था, इस दौरान संबंधित अधिकारी को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया था। इसके बाद भी उक्त सड़क के निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण लोग परेशान हैं।
इस मामले में पीडब्लयूडी के कार्यपालन अभियंता आरके खांबरा और धरमजयगढ़ एसडीओ एस बरुवा को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है।