Home Chhattisgarh एनएसएस शिविर मे HIV एड्स सहित पर्यावरण पर बौद्धिक गोष्ठी

एनएसएस शिविर मे HIV एड्स सहित पर्यावरण पर बौद्धिक गोष्ठी

by KBC World News
0 comment

Intellectual talks on environment including HIV AIDS in NSS camp

हाइलाइट

  • जिला संगठक तिवारी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
  • एड्स नियंत्रण पर विस्तृत व्याख्यान -चेतन साहू

कोरबा/छत्तीसगढ़ : एनएसएस ईकाई सुखरी कला के विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत सराईपाली के प्राथमिक शाला भवन मे आयोजित किया गया है। शिविर के षष्ठम दिवस पर एनएसएस जिला कोरबा संगठक वाई के तिवारी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तिवारी ने रासेयो स्वयंसेवको को विकसित भारत कार्यक्रम, नशा मुक्ति अभियान, मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीयन के बारे मे जानकारी देते हुए युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की जंयती तथा उनके महान कार्यो और चरित्र के बारे विस्तृत जानकारी दी। परियोजना कार्य के तहत तालाब के पास स्थित पीपल वृक्ष पर पक्का जबुतरा निर्माण कार्य किया गया।

Read Also :Action :अवैध रूप Mahua शराब की विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी,104 लीटर अवैध शराब जप्त

कार्यक्रम मे मुख्य आतिथ्य चेतन साहु सामाजिक कार्यकर्ता सुखरी कला एवं ग्राम सरपंच श्रीमति बहतरीन बाई कंवर तथा साधराम कंवर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के अध्यक्षता मे विशिष्ट आतिथ्य जगन्नाथ हिमधर राज्यपाल पुरूस्कृत शिक्षक, श्रीमति गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरूस्कृत शिक्षिका फरसवानी के मे बौद्धिक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य आतिथि चेतन साहु ने एचआईवी एड्स फैलने के कारण बचाव के उपाय बताए, टोल फ्री नम्बर 1097 जिसमे एचआईवी एड्स के बारे मे अपनी भाषा पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ टीबी एसटीआई पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रश्न पूछा गया सही जवाब देने वाले छात्रो कलम भेटकर कर सम्मानित किया गया। जगन्नाथ हिमधर के द्वारा कैरियर गाईडेस एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दिए,श्रीमती गीता देवी हिमधर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के बारे जानकारी प्रदान किये साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण पर भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे, आरके राठौर, डी एल कंवर, भृत्य रघुनाथ बरेठ, अरविंद यादव सहित एनएसएस स्वयंसेवको सहित पंचायत के पंचगण और ग्रामीणो का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम मे मंच संचालन अंकित साहु एवं कामेश कुमार कर्ष के किया गया।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?