Irregularities in paddy procurement centre, in-charge suspended…
महासमुंद: धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जादामुड़ा पंजीयन क्रमांक 879 के समिति प्रभारी उमेश भोई को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रधान एवं मनीष प्रधान को समिति के कार्य से मुक्त कर दिया गया है।
- Read Also:पहली बार नहीं…रोहित शर्मा ने T20 में दूसरी बार खेला डबल सुपर ओवर
- Read Also:बिहार-सासाराम से कोरबा आ रही Passenger Bus हादसे का शिकार, कई घायल
- Read Also:तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी
सहकारी समिति जादामुड़ा के प्राधिकृत अधिकारी एस.के. डीई द्वारा जारी आदेश के तहत उमेश भोई और दोनों कंप्यूटर ऑपरेटरों ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया और धान खरीदी कार्य में लापरवाही और अनियमितता की। समिति द्वारा सर्वसम्मत निर्णय लेते हुए यह कार्रवाई की गयी है।