Home Chhattisgarh JASHPUR : व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का संपर्क नंबर जारी

JASHPUR : व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का संपर्क नंबर जारी

by KBC World News
0 comment

JASHPUR: Contact numbers of Expenditure Observer and Police Observer released

जशपुर/छत्तीसगढ़ : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जशपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक से मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही प्रेक्षकों के लिए लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र जशपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक राजीव पराशर भाप्रसे मो नं 7508716649 है। राजीव पराशर के लिए लाइजनिंग अधिकारी विरेन्द्र चौधरी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को नियुक्त किया गया है।

 

Read also : CG : कोबरा ने मुर्गी के 7 अंडों को निगल फनमार कर बैठा था,रेस्क्यू से सभी अंडो को उगल दिया देखें Video…

 

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र जशपुर के व्यय प्रेक्षक यदुवंश यादव आईआरएस मो नं 7587016520 के लिए एसएन साय कार्यपालन अभियंता प्रग्रासयो जशपुर एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी व पत्थलगांव के लिए ज्योतिष केए आईआरएस मो नं 7587016499 के लिए विजय जामनिक, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जशपुर को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है

You may also like

× How can I help you?