KORBA: As soon as the new SP takes charge, swift action is being taken in the district, criminals are in fear, discussions are happening everywhere.
कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में नए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पदभार सम्भाला है जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है,जगह जगह चेक़ पोस्ट पर पुलिस के जवान तैनात है आने जाने वालों पर नजर रख रही है चेकिंग भी हो रही है। कार्रवाई से अपराधियों का पूरा सिस्टम हिल गया है,अपराधी खौफ़ में हैं। जिले में चर्चा का विषय है चुनाव आयोग के निर्देश पर नए एस पी खरा उतरें है।
कार्रवाई नम्बर 1
उरगा में 105 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
15 अक्टूबर 2023 को उरगा पुलिस टीम को 105 लीटर महुआ शराब पकड़ने में सफलता मिली। ग्राम पुरैना में आरोपी देवराम चौहान पिता बंधन चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी पुरैना के कब्जे से अलग अलग डिब्बों में भरे कुल 105 लीटर महुआ बरामद कर जप्त किया गया।
कार्रवाई नम्बर 2
चेकिंग पॉइंट पर तीन लाख छः हजार रु का सोना, चाँदी जप्त
15 अक्टूबर 2023 को वाहन चैकिंग के दौरान पटेल पारा कोरबा निवासी मनोज मैटी पिता कोकिल मैटी के पास गला हुआ सोना और सोने चाँदी के आभूषण बरामद होने पर उक्त सोने चाँदी का बिल न होने पर गला हुआ सोना एवं सोने का आभूषण 34 ग्राम एवं चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम कुल कीमती रु 306000.00 (तीन लाख छः हजार) को 10 चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में 2 द प्र स के तहत जप्त किया गया।
कार्रवाई नम्बर 3
मानिकपुर पुलिस ने 103 लीटर अवैध महुआ शराब किया जप्त
16 अक्टूबर 2023 को 103 लीटर अवैध कच्चा महुआ शराब जप्त करने में सफलता मिली है। ढेलवाडीह निवासी बुधवार उरांव पिता ननकी दाऊ उरांव उम्र 50 वर्ष से 103 लीटर कच्चा महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
कार्रवाई नम्बर 4
सड़क पर चाकू लहराता युवक गिरफ्तार
16 अक्टूबर 2023 को मानिक पुर पुलिस ने एक युवक को खुलेआम सड़क पर चाकू लहराता गिरफ्तार किया गया।जिसमे आरोपी सोनूराम उर्फ़ कालू राम कोरवा उम्र 22 वर्ष निवासी लैलूंगा हाल मुकाम मुड़ापार, सीनियर रिक्रिएशन क्लब के पास अपने हाथ में चाकू लेकर उसे लहरा रहा है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर उससे एक चाकू को जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुध्द 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
कार्रवाई नम्बर 5
चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम कीमती चाँदी के आभूषण जप्त
हरदीबाजार-बलौदा रोड खनिज नाका बैरियर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाहनों का चेकिंग के दौरान चाँदी के कीमती आभूषण जपत की गई। बलौदा की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल जिसे रोककर पूछताछ किया गया।सुरेश सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 47 वर्ष साकिन बलौदा जिला जांजगीर का रहने वाला है उसके मोटर सायकल के डिक्की में रखे चांदी के आभूषण करीबन 15.087 किलो ग्राम कीमती करीबन 10,50,000 रूपये मिला।वह कोई बिल पेश नही किया। उक्त वस्तु संदिग्ध होने पर गवाहों के सक्षम जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया।
कार्रवाई नम्बर 6
हरदीबाजार क्षेत्र में 40 लीटर महुआ शराब जप्त
हरदी बाजार पुलिस ने 40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है।
ग्राम मौहाडीह में रेड कार्यवाही की गई। गजिसमे आरोपियों सावित्री बिंझवार पति चिरंजन बिंझवार उम्र 25 वर्ष साकिन मौहाडीह थाना हरदीबाजार द्वारा अपने घर पीछे बाड़ी में शराब बिक्री करते पकड़ा गया है, जिसके कब्जा से अलग अलग 04 जरीकेन में भरा कुल 40 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 4,000 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 239/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।