59
KORBA BREAKING: All four assembly candidates of Congress will file nomination on October 26…
कोरबा/छत्तीसगढ़ : रविवार को टीपी नगर में कांग्रेस की बैठक हुई जिसे नामांकन दाखिला मुख्य बिंदु था,बैठक में नामांकन दाखिला को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और 26 अक्टूबर को कांग्रेस के चारों प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, फूलसिंह राठिया, पुरुषोत्तम कंवर और दुलेश्वरी सिदार एक साथ नामाकंन दाखिल करने की सहमति बनी।
Read also : Chhattisgarh : कांग्रेस ने जारी की 7 विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची …
घंटाघर चौक से सुभाष चौक होते हुए कोसाबाड़ी चौक तक रैली पहुंचेगी,जिसमे कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता इस रैली में भाग लेंगे और इस विराट नामांकन रैली को सफल बनाने पार्टी जोर शोर से लगी हुई है।