KORBA: Tense atmosphere created in the village, allegations are being made against them
कोरबा/छत्तीसगढ़: कोरबा वनमण्डल के बरपाली लघु वनोपज सहकारी मर्यादित समिति अंतर्गत बरपाली तेंदूपत्ता फड़ में आज फड़ मुंशी चयन या चुनाव के लिए लिए ग्रामीण एकत्रित हुए,वहां ऐसा माहौल बना की सब इसकी चर्चा होनी लगी। आपको बताते है कि वहाँ क्या घटा।सबसे पहले ग्रामीणों को बुलाया गया।समिति के सदस्यों के बीच सहमति बनी की वैरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा जिसका योग्यता अनुसार पात्रता को फंड मुंशी नियुक्त किया जाएगा।आधा घण्टे बाद में गांव में मुनादी कर आवेंदन प्रस्तुत करने कहा गया।लेकिन अपने चेहतो का नाम लेकर चयन की प्रकिया पूर्ण होने का हवाला दिया गया।
- Read Also:सरकार के आदेश के बाद मंदिर से LED स्क्रीन हटाई जा रही ,होना था टेलीकास्ट
- Read Also:तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी
- Read Also:श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा: BJP ब्रांड विकास ने किया वनांचल क्षेत्र के ग्राम कोलगा में दीपदान एवं भंडारा का आयोजन
पूर्व में रहे फड़ मुंशी रामजीवन को निकालकर फड़ मुंशी नया के लिए दो घंटे के अंदर आवेदन मगाया गया जिसमे संतोष कुमार कंवर द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन प्रबंधक द्वारा लोगो को बैठा दिया गया लेकिन दो घंटा बीत जाने के बाद भी कुछ निर्णय नही लिया गया ,सही पात्र आवेदन लिए उसका निराकरण किया जाए लेकिन प्रबंधक द्वारा सदस्य को गलत तरीके से सदस्य को घर में बुला बुला कर हस्ताक्षर करवाया गया इसका विरोध ग्रामीण जन कर रहे हैं।इस वजह से गांव में तनावपूर्ण माहौल निर्मित है