Home Chhattisgarh मतदाताओं को जागरूक करने कोरबा के युवा ने बनाया गीत, कलेक्टर से भी मिले

मतदाताओं को जागरूक करने कोरबा के युवा ने बनाया गीत, कलेक्टर से भी मिले

by KBC World News
0 comment

Korba youth created a song to make voters aware, also met the collector

कोरबा जिले के एक युवा ने मतदाताओं को जागरूक करने के एक गीत लांच किया है यह इस युवा की नई पहल माना जा रहा है,मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहा है। ताकि आधिक से अधिक लोग मतदान करें और जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।जागरूक ता गीत को कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत से सौजन्य मुलाकात की।और जागरूकता गीत को उनके समक्ष रखा।

कौन है यह युवा

यह युवा कोरबा के पम्प हाउस निवासी है इसका नाम राहुल ठाकुर है।जिसने खैरागढ़ से संगीत की शिक्षा हासिल की है।
इस युवा ने लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हैं। ताकि जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्ररित कर रहें हैं।

You may also like

× How can I help you?