Home Chhattisgarh रामपुर विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं ने कांग्रेस के पक्ष में कसी कमर

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं ने कांग्रेस के पक्ष में कसी कमर

by KBC World News
0 comment

Women of Rampur assembly constituency geared up in favor of Congress

अमीन खान की रिपोर्ट

कोरबा/छत्तीसगढ़ :रामपुर विधानसभा क्षेत्र के जिल्गा(बरपाली) में बीते दिवस महिलाओं की बैठक हुई,जिसमे गाँव की तमाम महिलाएं बैठक में शामिल थी।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम सभी मजबूती के साथ एक साथ मिलकर कार्य को गति देंगे।  लोकसभा चुनाव के लिए सभी महिलाएं अपने अपने क्षेत्र में जाकर व पूर्ण रूप से कार्य करने के लिए तैयार है।

बैठक के बाद चुनावी प्रचार में गाँव की महिला कांग्रेस उम्मीदवार की जीतोड़ कोशिश जारी है। वह सुबह से ही कैंपेन शुरू कर देती हैं और घर घर कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार -प्रसार कर रही है।यह भी कहा जा रहा है रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ज्योत्सना महंत ने राठिया समाज को आगे बढ़ाने के लिए फूल सिंह राठिया को टिकट दिलाई,राठिया सालों से टिकट की मांग कर रहे थे।

अज़ीत दास महंत अध्यक्ष बीसीसी कोरबा संतोष मिश्रा सांसद प्रतिनिधि कोरबा जोत राम राठिया पूर्व सरपंच बुद्धेश्वर गौटिया गणेश राम राठिया,मथुरेश राठिया , महाराम सरपंच  कन्हैया साहू  कृष्णा खैरवार,महेत्तर दास, चन्द्रभान सिंह, रघुवीर सिंह, श्रीधर सिंह, छबिनारायन, सरताज खान अफाज खान, युशूफ खान, आमिन खान, सुल्तान खान, जावेद मेमन, इम्तियाज खान इरफान अली, साहिल अली पीयूष, इरसाद खान एवं ग्रामीण उपस्थित थे

You may also like

× How can I help you?