Parliament Session: House proceedings will start in the new Parliament from today, work will shift from the old Parliament to the new Parliament, Prime Minister Narendra Modi will take the copy of the Constitution.
नई दिल्ली : आज से नई संसद में सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगा। इसी के साथ पुरानी संसद का कामकाज नए पार्टियामेंट में शिफ्ट हो जाएगा इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। नए संसद में जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने संसद भवन से संविधान की एक कॉपी लेकर नए संसद भवन में लेकर जाएंगे। सभी सांसद भी पीएम मोदी के पीछे चलेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र की शेष कार्यवाही 22 सितंबर तक नई संसद में चलेगी आज सबसे पहले सुबह साढ़े नौ बजे संसद के सदस्यों की ज्वाइंट फोटोशूट होगा इस दौरान सांसदों की ग्रुप में तीन अलग-अलग फोटो ली जाएंगी. इसके बाद सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे फिर सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह का कार्यक्रम होगा।
इस मौके पर सभी सदस्यों को कुछ उपहार दिए जाएंगे, जिसमें संविधान की एक कॉपी, संसद से संबंधित किताबें, एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट होगा
आपको बतादें के करीब डेढ़ घंटे का यह प्रोग्राम राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। इसके बाद सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे। दोनों सदनों के सांसदों की फोटो ली जाएगी। सांसदों को नए पहचान-पत्र मिलेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी।केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में 5 बैठकें होंगी।