PM Modi announced the new Vishwakarma scheme from the Red Fort, what is this scheme, when will it start, know…
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 77वीं स्वतन्त्रता दिवस पर देश के नाम अपने संबोधन में ‘विश्वकर्मा योजना’ लाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर सरकार 13 से 15 हजार करोड़ रुपये की एक योजना को लॉन्च करेंगे. इस तरह उन लोगों की सहायता हो सकेगी जो परांपरिक तरीके के कौशल से अपनी जीवका चलाते हैं. ये अपना भरणपोषण औजारों और हाथ से काम करके करते हैं.
उन्होंने कहा कि इनमें सुनार हों, राजमिस्त्री हों, कपड़े धोने वाले हों या बाल काटने वाले के परिवार हों. ऐसे लोगों को मजबूत करने के लिए ये योजना लेकर आए हैं. उन्हें आर्थिक ताकत प्रदान की जाएगी.
सरकारपीएम मोदी ने कहा, ‘तीन दशकों तक अनिश्चितता और अस्थिरतता का कालखंड था, उससे मुक्ति मिली. देश के पास एक ऐसी सरकार है, जो सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय पर यकीन रखती है. वह पाई-पाई जनता की भलाई के लिए लगा रही है. देशवासियों का मान एक बात से जुड़ा हुआ है- राष्ट्र प्रथम. यही दूरगामी और सकारात्मक परिणाम पैदा करने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘पांच साल के कार्यकाल में 5 करोड़ गरीब भाई-बहन गरीबी जंजीर तोड़कर उससे बाहर आए हैं. जब 13.5 करोड़ गरीबी की मुसीबतों से कैसे बाहर निकले हैं- आवास योजना, रेहड़ी-पटरी वालों के साथ ही सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को हम नई ताकत देने जा रहे हैं. हम इस बार विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे. 13-15 हजार करोड़ रुपये से इसे शुरू करेंगे।
17सितम्बर को विश्वकर्मा जयन्ती पर योजना होगी शुरू…
विश्वकर्मा योजना अगले महीने सितंबर में लॉन्च होगी. पीएम ने कहा कि हमारी योजना इसे 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस योजना को लॉन्च करने की है. विश्वकर्मा जयंती पर सभी कुशल मजदूर और मशीन से जुड़े लोग अपने औजार और मशीनों की पूजा करते हैं. कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में इस दिन पूजा और हवन आदि किए जाते हैं. 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन भी होता है.