Police arrested 4 accused who assaulted health worker on the road, sent on remand…..
छत्तीसगढ़/रायगढ़ : रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग (Raigad-Gharghoda Road)पर कार में सवार स्वास्थ्य कर्मी (health worker)के साथ झगड़ा, मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार घटना 01 अगस्त 2023 की है ग्राम टायंग थाना कोतरारोड़ निवासी डॉ0 हिमांशु दुबे ( उम्र 31 वर्ष) ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम तराईमाल में कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा दवाखाना में बीमा चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ है । दिनांक 01अगस्त 2023 के शाम तराईमाल से घर लौटते वक्त सायं करीब 04 :00 बजे के लगभग मेन रोड़ पर नारंगी रंग की टाटा टीआगो पीछे से हार्न बजाते हूए ओव्हर टेक करने का प्रयास कर रहा था और कार के बगल में आकर कार में सवार लड़के गाली गलौच, धमकाने लगे आगे जाकर केलो डेम के पास कार के सामने अपनी कार अडाकर रोक लिया, कार से उतरे 4 व्यक्ति गाली गलौच मारपीट करते हुए कार से मोबाइल छिनने की कोशिश किया गया , कार में डॉ0 हिमांशु दुबे के साथ उनका साथी दिलीप कुमार भी मौजूद था । घटना समय मौजूद लोगों से एक आरोपी के सज्जाद मलिक निवासी मधुबनपारा के होने की जानकारी मिली, रिपोर्टकर्ता ने आरोपियों को देखकर पहचान लेना बताया।
विवेचना दौरान कोतवाली पुलिस ने आरोपी सज्जाद मलिक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी संजय यादव, उमेश वैष्णव और मोहम्मद अली के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया जिसके बाद कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा व हमराह स्टाफ द्वारा आज चारों आरोपी – (1) सज्जाद मलिक पिता कुतुबुद्दीन मलिक 29 साल मधुबनपारा रायगढ़ थाना कोतवाली (2) संजय यादव पिता महेश यादव उम्र 40 साल पूछापारा रायगढ़ (3) उमेश वैष्णव पिता स्वर्गीय महावीर वैष्णव उम्र 31 साल इंदिरानगर थाना कोतवाली रायगढ़ (4) मोहम्मद अली उर्फ मोनू पिता असगर अली उम्र 29 साल निवासी भोजपुर थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।