Police Memorial Day: Korba Police paid emotional tribute to the martyred soldiers, family members of the martyred policemen were present.
कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिला पुलिस बल कोरबा की ओर से पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन पुलिस कार्यालय कोरबा परिसर में आयोजन किया गया।जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला और अतिथियों ने जिले के उन सभी 13 शहीद जवानों को अपनी भावपूर्ण भावभीनी श्रृद्वांजली अर्पित की, जिन्होंने रणक्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते समय अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस मौके पर शहीद स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया था। पुलिस कप्तान ने शहीद जवानों के परिजनों को साल एवं श्रीफल भेटकर उनका सम्मान किया ।पुलिस कप्तान शुक्ला ने शहीद परेड के पश्चात शहीद परिवारजन से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और समस्यायों को निराकरण करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला, 13वीं बटालियन कमांडेंट रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, डीएसपी इग्नायुस तिर्की, हेडक्वार्टर डीएसपी श्रीमती प्रतिभा मरकाम, एसडीओपी बेनेडिक्ट मिंज, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, निरीक्षक सनत सोनवानी, रूपक शर्मा, नितिन उपाध्याय, मृत्युंजय पांडे, युवराज तिवारी, अश्वनी राठौर, कृष्ण कुमार वर्मा, अभिनव कांत सिंह, एसआई प्रेम साहू, नवीन पटेल, लक्ष्मण खुंटे एवं जिले के पुलिस बल, गणमान्य नागरिक, शहीद जवानों के परिजन सहित पत्रकार उपस्थित थे।