Press conference: Manifesto for all sections, our government is being formed in Chhattisgarh, Rajneesh Singh
छत्तीसगढ़ : कोरबा में आज बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई ,बैठक में विधायक रजनीश सिंह,जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित तमाम बीजेपी के नेतागण और पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए विधायक रजनीश सिंह में कहा, कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र कल रायपुर में जारी किया है।बीजेपी की घोषणा पत्र सभी वर्गों के लिए है किसानों ,महिला,युवाओं सहित सभी वर्गों को लेकर तैयार किया है।बीजेपी कोरबा की सभी सीटे जीते जिसमे किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर एकमुश्त भुगतान ।भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए की वित्तीय सहायता । 18 लाख पीएम आवास योजना का पक्का मकान। गैस कनेक्शन दिया 500 रुपए में दिया जाएगा। तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस।प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा।500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे,सस्ते दवाई मिलेगी। छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना। पीएससी में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोएं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा। रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा। कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगी।एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा।छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा।