Radhika Khera resigned from Congress, said- I am a girl and can fight
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि आज बहुत दुख के साथ मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। मैं अपने पद से भी इस्तीफा दे रही हूं। हां, मैं एक लड़की हूं और मैं लड़ सकती हूं और यही मैं अभी कर रही हूं। मैं अपने और अपने देशवासियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ती रहूंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर तीन पेज का इस्तीफा लिखा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे तीन पन्नों के इस्तीफे में उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से यह स्थापित सत्य है कि जो लोग धर्म का समर्थन करते हैं, उनका विरोध किया जाता है। हिरण्यकश्यप से लेकर रावण और कंस इसके उदाहरण हैं। वर्तमान में भी कुछ लोग भगवान श्री राम का नाम लेने वालों का उसी तरह विरोध कर रहे हैं। प्रत्येक हिंदू के लिए भगवान श्री राम की जन्मभूमि पवित्रता के साथ-साथ बहुत महत्व रखती है और प्रत्येक हिंदू रामलला के दर्शन मात्र से ही अपना जीवन सफल मानता है। वहीं, कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
मैंने अपने जीवन के 22 साल से अधिक समय पार्टी को दिया, जहां मैंने NSUI से लेकर ICC के मीडिया विभाग तक पूरी ईमानदारी से काम किया। आज मुझे वहां इतना कड़ा विरोध इसलिए झेलना पड़ रहा है क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाया। मेरे इस पवित्र कार्य का विरोध इस स्तर तक पहुंच गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मेरे साथ हुई घटना में मुझे न्याय नहीं मिला।