RAIGARH NEWS : दुर्घटना में कमी लाने थानों व यातायात पुलिस ने मवेशियों के गले और सींग पर लगाई रेडियम पट्टी
रायगढ़/छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर आए दिन आवारा मवेशियों (stray cattle)की भारी वाहनों के चपेट में आ जाने से मौत को देखते हुए रोड पर बैठने वाले पशुओं के सींग पर रेडियम पट्टी (radium strip) लगाने का कार्य थाना व यातायात पुलिस (Traffic police) किया जा रहा है जिससे रात के समय रोड पर बैठे पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) में कमी लाई जा सके एवं मवेशियों को भी सुरक्षित किया जा सके। सड़क पर मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में न केवल वाहन चालकों को क्षति होती है,बल्कि कई मवेशी दुर्घटना के कारण अपाहिज हो जाते हैं, अनेक की मृत्यु भी हो जाती है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गत दिनों धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना धरमजयगढ़ घरघोड़ा, तमनार लगातार सड़क पर बैठने वाले पशुओं के सींग पर रेडियम लगाने का कार्य किया गया ।
Read : जलभराव : कुदमुरा -श्यांग मार्ग में 4 फीट बह रही पानी, दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूटा,देखें वीडियो…
इसी क्रम में ट्रैफिक थाना (radium strip) स्टाफ ने छातामुड़ा चौक, काशीराम चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक में नगर निगम अमले व पशु चिकित्सक अनिल पटेल को साथ लेकर राजमार्ग में आवारा, घुमंतू मवेशियों को पकड़ कर वैक्सीन लगवाया गया साथ ही रेडियम पट्टी लगाया गया ताकि रात में रेडियम पट्टी होने से अनायास होने वाले मवेशियों की मौत को रोका जा सके। इस दौरान कई मवेशी मालिक मौके पर आ गए जिन्हें कड़ाई से उनके मवेशियों को बारिश के मौसम में अपने घर मे रखने व नेशनल हाइवे में नहीं छोड़ने की समझाइश दी गई ।