Home Chhattisgarh रायगढ़ : दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा

रायगढ़ : दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा

by KBC World News
0 comment

Raigarh: The youth accused in the rape case was arrested within 12 hours and sent to jail

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : जिले के पुसौर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर संवेदनशीलता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अपराध पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के अंदर ही आरोपी युवक का पता लगाकर उसे दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीते रात करीब 11 बजे बालिका के परिजन घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पुसौर थाने आए। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली बालिका की मां ने बताया कि उसकी पुत्री कुछ दिन पहले ही परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रावास से गांव आई थी। 22 मार्च को नाबालिग बालिका बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गई थी। कल 28 मार्च को वह घर वापस आई और बताया कि जूट मिल कोड़ातराई में रहने वाला विनेश पाव उससे मोबाइल पर बात करता था। 22 मार्च को विनेश मोटरसाइकिल से गांव आया और युवती को बहला-फुसलाकर शादी करने और उसे अच्छे से रखने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर रायगढ़ के रास्ते छाल ले गया। छाल में जिस पोल्ट्री फार्म में विनेश काम करता था, वहां पर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। घटना की लिखित शिकायत पर पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने आरोपी विनेश पाव के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366, 376 (2) (घ) के तहत मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल परीक्षण कराया। आज सुबह आरोपी युवक की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

You may also like

× How can I help you?